in

आखिर कब तक गिरीपार के साथ होगा सौतेला व्यवहार: प्रदीप चौहान

हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब

पांवटा विधानसभा क्षेत्र का गिरिपार क्षेत्र की जनता के साथ आज भी उर्जा मंत्री सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। पिछले 4 वर्षों से यहां पर राजपुरा स्वास्थ्य खंड में ना तो डॉक्टर तैनाती हुई है और ना ही बिल्डिंग बनाई गई है जिसके चलते यहां के दर्जनों गांव के लोगों को आज भी उत्तराखंड के विकास नगर या पांवटा साहिब उपचार कराने को जाना पड़ता है, वहीं भगानी जॉन अध्यक्ष व युवा कांग्रेस ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि ऊर्जा मंत्री आंज भोज की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं।

प्रदीप चौहान भगानी जॉन अध्यक्ष ने बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग जर्जर हालत में है यहां पर सुविधाओं का अभाव है वैदिक बड़े हादसे को न्योता दे रही है लोग उपचार कराने से अभी भी डरते हैं कि ना जाने कब यहां पर बिल्डिंग गिर जाए और अनहोनी हो जाए। प्रदीप चौहान ने स्पष्ट तौर पर कहा कि ऊर्जा मंत्री अपने चहेते को फायदा पहुंचा रहे हैं इसके अलावा आंज भोज के लोग आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं यहां के स्वास्थ्य सुविधाएं ठप के बराबर है सड़कों के बुरे हाल है बिजली तो इतने बुरे हाल है कि लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि बिजली कब आ रही है कब जा रही है।

पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति, डॉ मालविका देंगी सेवाएं

 रक्तदान लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए बहुत पुनीत कार्य: गोस्वामी