in

‘ईट राइट मेला’ 1 जून को होगा आयोजित : उपायुक्त नीरज कुमार

हिमवंती मीडिया/केलांग 

लाहौल स्पीति के केलांग में 1 जून को ‘ईट राइट मेला’ आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए एक बैठक का आयोजन किया गया । उपायुक्त नीरज कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की ।

उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः वाकाथोन् के साथ होगा। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों एवं स्वयंसहायता समूहों द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त इसमें म्यूज़िकल चेयर, रस्साकशी, थ्री लेग रेस, मेंढक रेस, सुरक्षित एवं पोषक जनजातीय भोजन प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त लायुल सुर संगम द्वारा लोकनृत्य का आयोजन भी इस अवसर पर किया जाएगा।बैठक में सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा कुल्लु एवं लाहौल -स्पीति भविता टंडन, सहायक आयुक्त लाहौल- स्पीति रोहित शर्मा, परियोजना निदेशक एनएलआरएम नियोन शर्मा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व स्वयंसहायता समूह के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

उप-पुलिस अधीक्षक बद्दी द्वारा बच्चों को दी गई नशे के कुप्रभाव के बारे मे जानकारी

कन्या स्कूल पांवटा साहिब में योग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं को बताया योगा का महत्व