Homeहिमाचलउचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 21 दिसम्बर तक करें...

उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन के लिए 21 दिसम्बर तक करें आवेदन

हिमवंती मीडिया/नाहन 
जिला सिरमौर की ग्राम पंचायत त्रिलोकपुर के ग्राम त्रिलोकपुर व ग्राम खैरी, ग्राम पंचायत सैनवाला मुबारिकपुर के ग्राम सैनवाला मुबारिकपुर, ग्राम पंचायत रामपुर भारापुर के ग्राम रामपुर बंजारन, ग्राम पंचायत पोका के ग्राम पोका व ग्राम पंचायत कौंलावाला भूड में मझाडा पुल के नजदीक में उचित मूल्य की दुकान खोली जानी है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 21 दिसम्बर, 2021 तक निर्धारित प्रपत्र पर जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।
यह जानकारी जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवित्रा पुण्डीर ने देते हुए बताया कि उचित मूल्य की दुकान के आवंटन में वरीयता प्रदान की जाएगी, जिसमें इच्छुक ग्राम पंचायत को ग्राम पंचायत सचिव के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा पंचायत का प्रस्ताव भी अनिवार्य होगा।
उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों को सोसाइटी का प्रस्ताव, पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा सचिव सहकारी समिति के माध्यम से आवेदन करना होगा तथा महिलाओं के समूह को समूह का प्रस्ताव, पंजीकरण प्रमाण पत्र तथा समूह के सचिव के माध्यम से आवेदन करना होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments