in

ऊर्जा मंत्री 1 व 2 जनवरी को पांवटा विधानसभा क्षेत्र में करेंगे विभिन्न सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन

हिमवंती मीडिया/नाहन 
बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी जिला सिरमौर में अपने प्रवास के दौरान 1 व 2 जनवरी 2022 को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन करेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 1 जनवरी को प्रातः 11 बजे सूरजपुर में सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात, दोपहर 1 बजे ग्राम पंचायत पातलियों में सिंचाई ट्यूबवेल न0 1 व 2 का भूमि पूजन करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा 3 बजे ग्राम पंचायत बहराल के सतीवाला में सिंचाई ट्यूबवेल न0 1 व 2 का भूमि पूजन कर जनसभा को संबोधित करेंगे।
सुख राम चौधरी 2 जनवरी को प्रातः 11 से 12 बजे के मध्य पीपलीवाला में बाता माजरा नहर के किनारे सिंचाई ट्यूबवैल न0 1, 2 व 3 का भूमि पूजन करेंगे। इसके उपरान्त, दोपहर 1 बजे जोहड़ो में सिंचाई ट्यूबवैल का भूमि पूजन, 1ः30 बजे जोहड़ो पिपलीवाला में सिंचाई ट्यूबवैल का शिलान्यास तथा 2 बजे जोहड़ो में सिंचाई ट्यूबवैल का शिलान्यास कर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।

23 जनवरी तक सिरमौर के सभी पात्र श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड से जोड़ने के लिए चलाया जाएगा अभियान

मंडी जिले में 31 मार्च तक बनाए जाएंगे हिमकेयर कार्ड