in

कहीं कोई झूठे केस में ना फंसा दे यह अंदेशा है मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी को

पावंटा(ब्यूरो):– मशहूर आरटीआई कार्यकर्ता चतर सिंह जो विद्युत विभाग से प्रथम श्रेणी अधिकारी के तौर पर सेवा निवृत होने के बाद आरटीआई के सहारे भ्रष्टाचार को उजागर करने में लगे हुए हैं और पूरे प्रदेश में उन्होंने अनेकों ऐसे मापदंड स्थापित किए हैं, जिनसे भ्रष्टाचार का भांडाफोड़ हुआ है। इसलिए उनके दुश्मनों की भी कोई कमी नहीं है। हाल, ही में उन्होंने विद्युत विभाग में मीटर बदलने को लेकर एक बड़े घोटाले का आरटीआई के माध्यम से खुलासा किया है, जिससे उन्हें डर है कि विद्युत विभाग के अधिकारी व अन्य संबंधित भ्रष्टाचारी उन्हें किसी झूठे केस में न फंसा दे।

इसलिए उन्होंने जिले के पुलिस प्रमुख से गुहार लगाई है कि प्रार्थी को भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने वाले व भ्रष्टाचारियों से जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रमुख से रजिस्टर पोस्ट द्वारा भेजे गए शिकायती पत्र में अनुरोध किया है कि उनके खिलाफ यदि कोई झूठा मामला दर्ज किया जाता है तो सर्वप्रथम उनकी भी सुनवाई की जाए और एकतरफा कार्यवाही ना की जाए।

28 फरवरी को होगी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन फेस 3 की एक विशेष बैठक

दमयंती जैरथ के निधन पर ऊर्जा मंत्री ने किया गहरा दुःख व्यक्त