Homeहिमाचल.कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीमती सवीना द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया...

.कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीमती सवीना द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का किया गया शुभारंभ

हिमवंती मीडिया/केलांग 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ज़िला लाहौल-स्पीति के मुख्यालय केलांग में प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्रीमती सवीना द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। न्यायमूर्ति श्रीमती सवीना के निर्देश के अनुसार ज़िला लाहौल -स्पिति में पहली बार राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

न्यायमूर्ति श्रीमती सवीना ने इस अवसर पर कुछ हितधारकों एवं पक्षकारों से बातचीत भी की तथा प्राधिकरण द्वारा विधिक सहायता एवं मामलों के निपटारे सम्बन्धी जानकारी भी दी। प्राधिकरण के सदस्य सचिव प्रेम पाल रांटा कहा कि लोक अदालत में लगभग 240 मामलों का निपटारा आपसी सुलह और समझौते से किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट व ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अमरदीप सिंह,
एसपी मानव वर्मा,एसी टू डीसी रोहित शर्मा,अधिवक्ता बिशन सिंह व संदीप नलवा भी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments