in

कृषि बिजली उपभोगताओं को बिजली की खपत पर दी जाने वाली अनुदान राशी अब दी जाएगी सीधे बैंक खाते में

नाहन (लो.स.वि.):- विद्युत उप मडल राजगढ, सराहां, नारग, चारना व पनोग के जिन उपभोक्ताओं ने कृषि कार्य हेतु बिजली का कनेक्शन लिया है। उन उपभोक्ताओं को राज्य सरकार व राज्य विद्युत विभाग द्वारा बिजली की खपत पर दी जाने वाली अनुदान राशि अब बिजली के बिल में ना दे कर सीधे उनके बैंक खाते में दी जाएगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता विद्युत मण्डल राजगढ जिला सिरमौर नरेन्द्र ठाकुर ने दी।
उन्होंने विद्युत मंडल राजगढ के सभी कृषि बिजली उपभोगताओं से आग्रह किया है कि वह अपने विद्युत उपमंडल में जा कर अपनी बैंक पास बुक की फोटो काॅपी, आधार कार्ड की फोटो काॅपी व अपना मोबाईल नम्बर जल्दी से जल्दी दें ताकि मिलने वाली अनुदान राशी बिना किसी देरी से सीधे उनके बैंक खाते में दी जा सके। 

अल्पसंख्यकों एवं दिव्यांगों को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर ऋण उपलब्ध करवा रहा है निगमः डा. राजीव सैजल

ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता समितियां करेंगी जल प्रबंधन और स्कीमों की देखरेख