in

गंदगी व गंदे पानी से ग्रामीण व व्यापारी वर्ग हुए बेहद परेशान

माजरा(दानिश मिर्ज़ा):– ग्राम पंचायत माजरा में दिनों दिन गंदगी व गंदे पानी के सड़को पर चलने से ग्रामीणों व व्यापारी वर्ग के साथ साथ राहगीर भी बेहद परेशान है। वैसे तो माजरा जिला सिरमौर की एक जानी-मानी पंचायत होने के बावजूद गंदगी के कारण भी बेहद मशहूर है। चाहे बात सड़को की, एकलौते सार्वजनिक शौचालय या फिर नालियों की सफाई की हो, सब चीजों में ये पंचायत फेल नज़र आ रही है। जरा सी बारिश होते ही गंदगी व नालियों का गंदा पानी सड़क पर आ जाता है, जिसके कारण पवित्र स्थानों जैसे नगर खेड़ा, मंदिर , मस्ज़िद व गुगा माड़ी, पुलिस थाना, बैंक, आदि सब जगह लोगो को इस गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है, जिसके कारण गंदे पानी के छींटे कपड़ो व पैरो पर पड़ने से श्रद्धालुओ व लोगो को बड़ा कष्ट झेलना पड़ रहा है।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि पंचायत सफाई के नाम पर अपने पास से तो एक रुपया भी नही ख़र्च करती  ओर सारा पैसा सफाई का व्यापारियों से लेने के बावजूद बाजार की सफाई भी नही करवाती। एकमात्र टॉयलेट बड़े ही दयनीय हालत में है, जिसकी वजह से व्यापारी व राहगीरों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। लोगो को कहना कि पंचायत का सफाई की ओर कोई ध्यान नही है। गर्मी का मौसम है जिस वजह से चारो तरफ फैली गंदगी की वजह से बीमारियों के फैलने का खतरा भी काफी बढ़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

जुन्गा क्षेत्र के जंगलों में आग से 15 हैक्टेयर वन संपदा का हुआ भारी नुकसान

विभिन्न समारोहों में लोगों के एकत्र होने की सीमा तय करने के संबंध में आदेश जारी