in

चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री से की भेंट

हिमवंती मीडिया /शिमला 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल से विभिन्न चिकित्सा संघ के प्रतिनिधियों ने हिमाचल मेडिकल ऑफिसर एसोशिएसन के अध्यक्ष डॉ. राजेश राणा के नेतृत्व में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री को अपनी विभिन्न मांगों के अतिरिक्त नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) संबंधी मामले से भी अवगत करवाया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार चिकित्सकों की हितैषी सरकार है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ नॉन प्रेक्टिस अलाउंस (एनपीए) के मामले पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्होंने चिकित्सकों के हितों की रक्षा का आश्वासन दिया। मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो इसलिए उन्होंने डॉक्टरों से सुचारू रूप से कार्य करने के लिए कहा। बैठक में सचिव स्वास्थ्य एम. सुधा देवी तथा एसोशिएसन के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

पर्वतारोहण संस्थान का बेसिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न

दिव्यांग व्यक्तियों को लगाए जाएंगे निःशुल्क कृत्रिम अंग