in

जिप लाहौल-स्पीति की पहली बैठक सम्पन्न, कई अहम मुद्दों पर चर्चा

हिमवंती मीडिया/केलांग 

नवनिर्वाचित जिला परिषद लाहौल-स्पीति की जिला प्रशानसन और तमाम सरकारी अधिकारियों के साथ पहली बैठक बुलाई गई। बैठक सदस्यों ने अपने-अपने एंजेंडे प्रस्तुत कर संबंधित विभागों ने जानकारी मांगी। बैठक में जिप सदस्यों ने विभागों में चल रहे खाली पदों, पर्यटन, स्वच्छता, पानी की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों से सबसे अधिक सवाल पूछे।

एजेंडा में जिप अध्यक्षा अनुराधा राणा और केलांग बार्ड से जिप सदस्य कुंगा ज्ञलसन की तरफ से जनहित से जुडे सबसे अधिक सवाल उठाए गए। कार्यों में तेज़ी लाने के लिए जिप सदस्यों ने जल शक्ति, लोनिवि, स्वास्थ्य और आयुर्वेदिक विभाग को भविष्य और बेहतर तरीक़े से कार्य करने को कहा गया।

पहली दिसंबर से बंद हो जाएंगे शिकारी माता मंदिर के कपाट

राज्य सरकार प्रदेश को देश का सबसे पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बनाने के लिए कृतसंकल्पः मुख्यमंत्री