in

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में अंडर-13 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन

हिमवंती मीडिया/पाँवटा साहिब 

जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब में शतरंज एसोसिएशन द्वारा 26 व 27 अक्तूबर को अंडर-13 राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजन द स्कॉलर्स होम स्कूल, पाँवटा साहिब में किया जाएगा। यह जानकारी जिला शतरंज एसोसिएशन की अध्यक्षा शैलजा ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे व बताया कि प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। Google Form के माध्यम से प्रतिभागी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में आयोजित करवाई जाएगी। ओपन श्रेणी में लड़का व लड़की दोनों भाग ले सकते हैं।

जबकि दूसरी श्रेणी में केवल लड़कियाँ ही भाग ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता के दोनों श्रेणियों के दो-दो विजेता खिलाड़ी कोलकाता में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। शैलजा ठाकुर ने बताया कि इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में दोनों श्रेणियों में शीर्ष 3-3 खिलाड़ियों को पुरुस्कृत भी किया जाएगा। सिरमौर सहित प्रदेश भर के खिलाड़ियों से इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आह्वाहन किया है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। शतरंज में हुनर निखारने के लिए कोचिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इस दौरान मौजूद कार्यकारी सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया।

कन्या स्कूल पांवटा साहिब में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन

पांवटा साहिब में 16 नवम्बर को आयोजित होगी भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा