in

जिला स्तरीय वर्चुअल नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित

मंडी(लो.स.वि.):- भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिला स्तरीय वर्चुअल नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में बच्चों ने विशेष रूचि दिखाई।

उन्होंने बताया प्रतियोगिता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला धरूं की समीता ने पहला, न्यु क्रिसेंट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल गरोडू के सत्यन ने दूसरा जबकि डीएवी स्कूल मंडी के अनिकेत ने तीसरा स्थान हासिल किया।

गांधी जयंती के तहत करवाए जाने वाले कार्यक्रमों के सिलसिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में भाषण प्रतियोगिता में जमा दो की नेहा, भारती और शिवानी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।
राजकीय वमापा घाट में भाषण व चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई। भाषण में मीनाक्षी, दुर्गा, भवानी जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में भवानी, हमीन्द्रा और सुनीता ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।

5 से 14 अक्तूबर तक नाहन पांवटा व राजगढ स्थानीय शहरी निकायों में कर सकते है निर्वाचक नामावली में बदलाव

भाजपा पच्छाद मण्डल ने चार हज़ार घरों को पेयजल पहुंचाने के लिए जयराम सरकार का प्रकट किया आभार