हिमवंती मीडिया/शिमला

राजकीय महाविद्यालय चायल कोटी में 3 जून से नए सत्र के लिए बीए, बीकॉम प्रथम वर्ष की एडमिशन शुरू हो चुकी है। प्राचार्या डॉ0 दीपशिखा भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि नए सत्र से महाविद्यालय नए भवन में स्थानांतरित हो जाएगा। काॅलेज के नए भवन में शिक्षा की सभी आधुनिक तकनीकों और सुविधाएं उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि इस बार ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा उपलब्ध है।

इस सत्र से महाविद्यालय ऑनलाइन मोड से प्रवेश करवाएगा जिसके लिए हकबबींपसावजप.मकन.पद पर जाकर आवेदन कर सकते है। प्राचार्या ने सबंधित क्षेत्र के सभी अभिवावकाओ एवं विद्यार्थियों से अपील की कि महाविद्यालय में उच्च तकनीकों और सुविधाओ का लाभ अवश्य उठाएं। उन्होने प्रवेश के पहले दिन तीन छात्रों ने ऑनलाइन पोर्टल से प्रवेश के लिए आवेदन किया।