in

तीर्थ पुरोहितों और साधु-संतों में धामी सरकार के फैसले से खुशी की लहर

हिमवंती मीडिया/देहरादून

देवस्थानम बोर्ड भंग करने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के फैसले से प्रदेशभर के तीर्थ पुरोहितों और साधु-संतों में खुशी की लहर है। चारधामों के तीर्थ पुरोहित व हकहकूकधारी बोर्ड का गठन होने के बाद से ही विरोध कर रहे थे। वहीं, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बोर्ड को चुनावी मुद्दा बनाने को लेकर भी सरकार पर दबाव था।

सत्य, सनातन और परंपराओं की जीत हुई है। तीर्थ पुरोहित ने देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए सरकार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। जल्द चारों धामों से सभी तीर्थपुरोहित मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

पांगी के तहसीलदार रोशन शर्मा को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई

क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भवनों की नीलामी प्रक्रिया होगी 14 दिसम्बर को