माजरा(दानिश मिर्ज़ा):- देर रात मस्जिद मोहल्ला माजरा में सुलेमानी जरनल स्टोर में सोर्ट सर्किट से आग लगने का मामला सामने आया है। दुकान के मालिक का कहना है कि वह हर रोज की तरह रात को 8:30 बजे के करीब दुकान को बन्द करके अपने घर चला गया था। रात को करीब 12:45 बजे इसकी दुकान में अचानक आग भडक गई। उन्होंने बताया कि दुकान मे आग लगने का कारण सोर्ट सर्किट हो सकता है और दुकान में आग लगने के कारण 10 लाख रुपये का सामान जल कर राख हो गया है।