in

दुखद: आंज भोज के बनौर गांव के राजेश चौहान की पत्नी का आकस्मिक निधन

क्षेत्र में शोक की लहर

हिमवंती मीडिया/ पांवटा साहिब

आंज भोज क्षेत्र के बनौर गांव से आज दु:खद समाचार मिला है। बता दें कि क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और कांग्रेस के जोन प्रभारी हिरदाराम चौहान की बहु और राजेश चौहान उर्फ छोटू की पत्नी विजय लक्ष्मी का बीते दिन सोमवार को देर रात आकस्मिक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि विजय लक्ष्मी को ब्रेन हेमरेज हुआ।

 

वहीं, इस निधन के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। राजेश चौहान की पत्नी विजय लक्ष्मी पुरूवाला स्कूल में आईटी की टीचर थी। वह अपने पीछे एक छोटी बेटी छोड़ कर गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

विश्व बैंक की टीम ने बागवानी मंत्री से की भेंट

प्रदेश सरकार आरोपियों के विरुद्ध करेगी कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित:- मुख्यमंत्री