in

नव वर्ष में शिमला रिज मैदान पर उमंग फाउंडेशन द्वारा होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

हिमवंती मीडिया /शिमला

नए साल पर खूनदान कर कमाएं पुण्य 

नव वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को रिज मैदान पर उमंग फाउंडेशन विशाल रक्तदान शिविर लगा रहा है। लोग नए साल की शुरुआत दूसरों का जीवन बचाने के लिए खूनदान करके कर सकते हैं। आईजीएमसी अस्पताल के ब्लड बैंक में सर्दियों में रक्त की भारी कमी के मद्देनजर यह शिविर बहुत महत्वपूर्ण है। उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य ने बताया कि ठंड के मौजूदा मौसम में एक सप्ताह में संस्था का यह दूसरा रक्तदान शिविर है। उन्होंने कहा कि नए साल पर रक्तदान के लिए शहर के लोगों में काफी उत्साह है।

इससे आईजीएमसी अस्पताल के ब्लड बैंक को रक्त की आपूर्ति करने में सहायता होगी। उन्होंने कहा कि एक बार खून दान करके तीन मरीजों का जीवन बचाया जा सकता है। ब्लड बैंक में रक्त को प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और आरबीसी में विभाजित कर जरूरतमंद मरीजों को चढ़ाया जाता है।

नशे के खिलाफ पुलिस और सम्बन्धित विभाग करें सख्त कार्रवाई :-गौतम

प्रधान मन्त्री फसल बीमा योजना करवाने की अंतिम तिथि आज