in

नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों को किया कन्टेनमेंट जोन घोषित

सोलन (ब्यूरो):- नालागढ़ उपमण्डल में कोविड-19 संक्रमित रोगियों की जानकारी मिलने के उपरान्त जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला  नालागढ़ के कुछ क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन घोषित करने के सम्बन्ध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ की रिपोर्ट तथा केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्रालय के निर्देशों के अनुरूप जारी किए गए हैं।

इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमण्डल में एनआरआई चौक से अमरावती सोसायटी की सीमा तक हाउसिंग बोर्ड बद्दी के फेज-3 के समूचे क्षेत्र को कवर करते हुए कन्टेनमेंट जोन स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। क्षेत्र के पूर्ण यातायात को हनुमान चौक अथवा सिक्का होटल की ओर से भेजा जाएगा। जिला दण्डाधिकारी ने झाड़माजरी बद्दी स्थित समूची शिवालिक नगरी को भी कन्टेनमेंट जोन घोषित किया है।

मूसलाधार बारिश होने के कारण 179 सड़कें बंद

नाइट कर्फ्यू सरकार द्वारा कर दिया गया खत्म