in

निजी बस सेवा शुरू होने से लोगों ने ली राहत की सांस

बीबीएन /हिमवंती , शांति गौतम
पिछले वर्ष क्रोना के कारण बस सेवाएं अस्त व्यस्त हो गई थी। दोबारा  बस
सेवा अभी ठीक से  शुरू भी नहीं हुई थी कि अचानक कोरोना की दूसरी लहर के
कारण की फिर से बस सेवाएं बंद हो गई । हालांकि   सरकार ने 14 जून से बस
सेवा फिर से बहाल करने की घोषणा कर दी थी लेकिन इसके बाद भी चुनिंदा
रूटों को ही बहाल किया गया था। निजी बस सेवा भी बन्द रही जिसके कारण
लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। नालागढ़ से शिमला के लिए
एक मात्र सीधी बस सुबह सवा सात बजे वाया रामशहर है, उसके बाद लोगों को 24
घण्टे इंतजार करना पड़ता था। अब शिमला के लिए निजी बस सेवा बहाल होने से
लोगों ने राहत की सांस ली है।  यह बस नालागढ़ से शिमला के लिए  दोपहर
1:15 बजे तक चल कर रामशहर 2 बजे पहुंचती है और यहां से 2:10 पर आगे रवाना
होती है। अब इस बस सेवा के बहाल होने से नालागढ़ के अलावा पहाड़ी क्षेत्र
के लोगों ने भी राहत की सांस ली है क्योंकि अब रामशहर से कुनिहार शिमला
की ओर जाने के लिए एक और विकल्प उपलब्ध हो गया है और उन्हें 24 घण्टे
इंतजार नहीं करना पड़ेगा

मोर्चुरी में काम करने वाले दस पर्यावरण मित्रों को दिए जाएंगे 10- 10 हजार रुपये : विधानसभा अध्यक्ष

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द करेंगे करोड़ों रुपयों की लागत वाले विकास कार्यों के शिलान्यास और उद्घाटन – विधानसभा उपाध्यक्ष