in

पीएचसी सतोैन मे की जाए ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था

 सतोैन(प्रेवि):- पीएचसी सतोैन मे ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे सदस्यों द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था होने के बारे मे चर्चा की गई। बैठक मे सदस्यों द्वारा कहा गया कि ग्राम पंचायत भवन में वर्तमान समय में कोरोना वायरस के लगभग 20 से 25 मरीज होम आइसोलेशन में रखे हुए हैं तथा साथ ही ग्राम पंचायत भवन आस-पास की लगभग 8 -10 पंचायतों का केंद्र बिंदु है तथा लोग पीएचसी स्टोन में कोविड-19 टेस्ट करवाने तथा वैक्सीनेशन लगवाने भी आ रहे हैं और इन पंचायतों में भी कोविड-19 के कई मरीज होम आइसोलेशन किए हुए हैं।

परंतु सतोैन पीएचसी में अभी तक एक भी ऑक्सीजन सिलेंडर रखने की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं की गई है। यदि किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी होती है तो यहां पर उसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। पंचायत उक्त गंभीर स्थिति को देखते हुए हुए यह चाहती है कि सतोैन पीएचसी में कम से कम एक समय पर 4 से 5 सिलेंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध होने चाहिए ताकि समय रहते कोरोना महामारी से पीड़ित मरीज को सही समय ऑक्सीजन प्राप्त हो सके। इसीलिए पंचायत खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर से निवेदन करती है कि पीएचसी सतोैन के लिए ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था की जाए ताकि कोरोना पॉजिटिव लोगों को समय पर ऑक्सीजन प्राप्त हो सके।

उत्पादकों को ऑक्सीजन का अधिकतम उत्पादन सुनिश्चित करना चाहिएः मुख्यमंत्री

पांवटा रोटरी क्लब द्वारा एक जरूरतमंद परिवार को उपलब्ध करवाया गया ऑक्सीजन फ्लो मीटर