in

पुरूवाला विद्यालय में रोटरी पांवटा के प्रधान महेश खुराना ने किया एनएसएस शिविर का उद्घाटन

हिमवंती मीडिया/पांवटा साहिब

मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरूवाला (माजरा) में एक सप्ताह चलने वाले आवासीय NSS शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन रोटरी प्रधान महेश खुराना ने किया। उदघाटन समारोह की शुरुआत एनएसएस वॉलंटियर्स द्वारा समूह गायन व एनएसएस पर एक विस्तृत लेख सुना कर की गई। उसके उपरांत स्कूल प्रिंसिपल विजय कुमार राघव व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर विशाल कुमार ने रोटरी पावंटा से आये सदस्यों का स्वागत किया। प्रिंसिपल विजय ने शिविर के बारे विस्तृत जानकारी दी उन्होंने एनएसएस बारे सभी को जानकारी दी। इसके उपरांत प्रधान महेश खुराना ने इस आयोजन पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी व एनएसएस स्वयं सेवियों को समाज सेवा के बारे में प्रेरित किया।

 

उन्होंने स्कूल में रोटरी पावंटा के द्वारा जल्द ही आँखों व दातों की जाँच के लिए शिविर लगाने बारे आश्वस्त किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में भी स्कूल प्रशासन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में रोटरी से पूर्व प्रधान शांति स्वरूप गुप्ता, पूर्व प्रधान बलजिंदर चावला, उद्योगपति संजय अग्रवाल व महावीर प्रिंटर से विपुल जैन मौजूद रहे व स्कूल प्राशासन व एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर विशाल व सोनिया ने इन्हें सम्मानित कर आने का धन्यवाद किया।

चियोग स्कूल मे शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

विद्युत बोर्ड में वित्तीय सुधारों की दिशा में किए जा रहे कार्य:- राजेश धर्माणी