हिमवंती मीडिया/शिमला
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जुन्गा में चार दिवसीय जिला स्तरीय अंडर 14 एथेलेटिक्स एंव सांस्कृतिक प्रतियोगिता संपन हुई। जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के करीब 800 बच्चों ने भाग लिया। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में हैंडबाॅल, हाॅकी, बास्केटबाल, फुटबाल, एथेलेटिक्स और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। फुटबाल ब्वायज प्रतियोगिता में जुन्गा स्कूल ने प्रथम और हाॅकी में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार बाॅस्केटबाॅल में एसपीएस सराहन ने प्रथम और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दोपदा दूसरे स्थान पर रहे। कुश्ती में देहा ब्लाॅक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडु ने प्रथम और सुन्नी द्वितीय स्थान पर रहे। बाॅकसिग और एथेलेटिक्स में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोहड़ू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मार्च पास्ट में मशोबरा ब्लाॅक प्रथम रहा। वाद विवाद प्रतियोगिता में हाई स्कूल खरोट ने प्रथम और मतियाना दूसरे स्थान पर रहे। एकल गायंन, समूह गान और शास्त्रीय और सुगम संगीत में रोहड़ तथा लोक नृत्य में एमपीएस मशोबरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समापन समारोह की अध्यक्ष्ता जिला परिषद सदस्य संतोष शर्मा ने किया और विजेता व उप विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। स्कूल की प्रधानााचार्य सुमन चंदेल ने अपने स्वागत भाषण में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के प्रबंधन में दिए सहयोग के लिए सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। बताया कि इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में हैंडबाॅल, हाॅकी, बास्केटबाल, फुटबाल, एथेलेटिक्स और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं करवाई गई। इस मौके पर एडीपीओ नीरा कल्थाईक, खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा, यशवीर चैहान, कौशल्या वर्मा, शारीरिक शिक्षक संध के प्रधान ललित चैहान मौजूद रहे। नरेश शर्मा ने मंच का सफल संचालन किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।