in

बडडू में गुरु रविदास आदिद्वारा किया गया (मंदिर) का शिलान्यास

बीबीएन(कविता गौत्तम):- नजदीकी गांव बड़डू में श्री गुरु रविदास आदि द्वारा (मंदिर ) का नींव पत्थर “श्री नेंह कलंक कलगीधर ट्रस्ट आनंदगढ़”  के प्रमुख सेवादार  संत  बिहारी लाल के कर कमलों द्वारा रखा गया। इस अवसर पर संत बिहारी लाल ने कहा कि गुरु रविदास ने समाज मे किसी एक वर्ग की अपेक्षा सम्पूर्ण समाज को ज्ञान का प्रकाश दिया, जिसे उनके समकालीन राजा महाराजाओं तक ने स्वीकार किया था।
यह जानकारी देते हुए गुरु रविदास सभा की रामशहर इकाई के अध्यक्ष नानक चंद भारद्वाज एवम बीडीसी सदस्य देवीशरण ने बताया कि समाज के सहयोग से इस आदिद्वारा (मंदिर) का निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर बीडीसी सदस्य देवी शरण नानक चंद भारद्वाज, महंत राम समता सैनिक दल राज्य के राज्य सचिव महंत राम, राज्य उपाध्यक्ष हीर चंद , रामचंद्र , नसीब चंद , जगत राम , भक्त राम, हेमराज बाबा राम सिंह, रविंद्र कुमार, एवं संजीव कुमार  सहित अन्य लोग उपस्थित थे और उन्होंने मुख्य सेवड़ा संत बिहारी दास से आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने कुल्लू में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अर्ध-प्रतिमा का किया अनावरण

मुख्यमंत्री ने दैनिक भास्कर समूह के पूर्व अध्यक्ष की जयंती पर किया डाक टिकट जारी