हिमवंती मीडिया/मंडी
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि को मंडी में राष्ट्रीय एकता एवं संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी से राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए सत्यनिष्ठा से समर्पित रहने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्रों पर माल्यार्पण करके उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी राजीव कुमार, सहायक आयुक्त संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
.