in

मशोबरा खंड की छात्राओं ने पांच ट्राॅफी जीत कर रचा इतिहास

हिमवंती मीडिया /शिमला 

जुन्गा में बीते सांय संपन हुई जिला स्तरीय अंडर-14 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में मशोंबरा खंड की खिलाडियों ने पांच प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करके इतिहास रचा है और ओवरऑल ट्राॅफी अपने नाम की है। टीम के कोच सुखदेव राणा ने बताया कि मशोबरा खंड की छात्राओं ने मार्चपास्ट, हाॅकी, वोकल, शास्त्रीय संगीत और लोक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिला स्तर पर अपना दबदबा कायम रखा है।

जबकि समूह गान, हैंडबाॅल, कुश्ती और एथलीट में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राणा ने बताया कि चिखर स्कूल की छात्रा आस्था शर्मा का कुश्ती में नेशनल ट्रायल जोगिन्द्र नगर के लिए चयन हुआ है जोकि इस बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रधानाचार्य जुन्गा सुमन चंदेल और हैंडमास्टर हाई स्कूल भड़ेच ने छात्रा खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दी है ।

ऐतिहासिक बैंटनी कैसल आम जनता के लिए खुला

आंगनवाड़ी केंद्र की महिलाओं ने कोटी में निकाली पोषण रैली