in

यूजी व पीजी के परीक्षा परिणामो को शीघ्र किया जाए घोषित : विशाल सकलानी

हिमवंती मीडिया/शिमला 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने विभिन्न छात्र मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा । इकाई अध्यक्ष विशाल सकलानी ने कहा कि कोविड महामारी के कारण शैक्षणिक क्षेत्र सबसे अधिक प्रभावित हुआ है । उन्होंने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी है, लेकिन डिजिटल असमानताओं के कारण बहुत से छात्र शिक्षा से वंचित हुए हैं। जहां दूर दराज के क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है तो साथ ही साथ डिजिटल डिवाइसेज भी सभी वर्गों की पहुंच में नहीं हैं। कोविड महामारी के कारण ऑनलाइन शिक्षा ही एकमात्र साधन रहा है। ऐसे में सभी क्षेत्रों में नेटवर्क कनेक्टिविटी को सुदृढ़ किया जाए और अध्यापकों को भी स्पेशल ऑनलाइन कक्षाओं हेतु प्रशिक्षण दिया जाए ताकि ऑनलाइन कक्षाएं और प्रभावशाली हो सकें। साथ ही साथ विश्वविद्यालय में अध्यापक , शोधार्थियों व छात्र छात्राओं को प्राथमिकता देकर टीकाकरण किया जाए ताकि शैक्षणिक गतिविधियां शुरू की जा सकें।वहीं,दूसरी ओर अभी यूजी व पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं हुए हैं। उन्हें भी शीघ्र घोषित किया जाए तथा बीएड पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं अभी तक नहीं हुई न ही दूसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है, ऐसे में छात्रों का एक साल बर्बाद होने की कगार पर है। इसलिए जल्द से जल्द बीएड की परीक्षा के ऊपर निर्णय लिया जाए।

इकाई सचिव आकाश नेगी ने कहा कि यूआईआईटी के दो -दो सेमेस्टर की परीक्षा एक साथ करवाने की बजाय पहले , तीसरे , पांचवे व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा ऑनलाइन की जाए।

भाजपा प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक बने प्रियव्रत शर्मा

चार साल के बच्चे की हुई हत्या , पुलिस द्वारा पकड़ा गया एक आरोपी, दो की तलाश