in

 रक्तदान लोगों के प्राणों की रक्षा के लिए बहुत पुनीत कार्य: गोस्वामी

हिमवंती मीडिया/धर्मशाला

निफा हिमाचल तथा हिमालय परिवार के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला तथा सर्किट हाउस धर्मशाला में रक्तदान तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनके अतिरिक्त तिब्बत की निर्वासित सरकार के पूर्व उप सभापति आचार्य येशी फुनसोख, डॉ अमित राणा न्यूरो ट्रामा एक्सपर्ट हावर्ड और ऋषि वालिया राष्ट्रीय मंत्री हिमालय परिवार सारिका कटोच पंवर प्रदेश अध्यक्ष निफा हिमाचल प्रदेश हिमांशी नाथ उपाध्यक्ष निफा हिमाचल प्रदेश नरेश शर्मा उपाध्यक्ष, अजय सकलानी फिल्म प्रायोजक एवं निर्देशक,डॉ अशोक सोमल सचिव निफा हिमाचल तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है की निफा संस्था आजादी के अमृत उत्सव पर पूरे देश में 75 दिनों में 750 स्थानों पर रक्तदान शिविर द्वारा 75000 रक्त यूनिट एकत्रित करेगी। हिमाचल प्रदेश में भी हर एक जिले में जिले में में दो रक्तदान शिविरों का आयोजन करेगी। इस अवसर पर इंदु गोस्वामी ने कहा की निफा और हिमालय परिवार जैसी सामाजिक संस्थाए बहुत ही उत्कृष्ट कार्य कर रही है। रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम लोगों की प्राणों की रक्षा के लिए बहुत ही पुनीत कार्य है जो इन संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है पर्यावरण तथा अन्य सामाजिक मुद्दों से संबंधित कार्यक्रमों द्वारा समाज के विकास में अहम योगदान रहता है

आखिर कब तक गिरीपार के साथ होगा सौतेला व्यवहार: प्रदीप चौहान

20 अगस्त को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जगत प्रकाश नड्डा