हिमवंती मीडिया/शिमला
बीते पांच दिनों से राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के आवासीय शिविर के दौरान शनिवार को स्वयं सेवियों ने आसपास के गांव बागड़ी और खदली गांव में सफाई अभियान आरंभ करके स्वच्छता का संदेश दिया। शिविर समारोह में सेवानिवृत्त केन्द्र मुख्य शिक्षिका उषा वर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने स्वयं सावियो को राष्ट्रीय सेवा योजना के लाभ के विषय में जानकारी दी। उन्होने कहा कि एनएसएस के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीय एकता व अखंडता तथा समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है।
शिविर के दौरान मानव कल्याण सेवा समिति चौपाल से क्षेत्रीय समन्व्यक शशि कांत प्रजापति ने बतौर स्त्रोत व्यक्ति के रुप में छात्रों को सामाजिक बुराइयों से बचने का संदेश दिया। स्वयं सावियो ने विद्यालय परिसर की सफाई की। इसके अतिरिक्त सोहन चंदेल ने मनोवैज्ञानिक स्त्रोत व्यक्ति के रुप में स्वयं सयियो को नशे की प्रवृत्ति से बचने के कई तौर तरीके बताएं और मानसिक तनाव को दूर करने के उपाय भी बताएं। प्रधानाचार्य संदीप कुमार शर्मा ने सभी स्त्रोत व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस शिविर का मुख्य लक्ष्य छात्रों को आत्मनिर्भर बनाना है। इस शिविर का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी राकेश ठाकुर और विजयलक्ष्मी शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है।