हिमवंती मीडिया/ पांवटा साहिब
राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में समाज शास्त्र विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस के विशेष अवसर पर विभाग में एक कार्यशाला आयोजित की गई जिस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वैभव कुमार शुक्ला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस विशेष अवसर पर हिंदी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ.जय चन्द और भूगोल विभाग के प्राध्यापक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे। इस विशेष अवसर पर प्रो.संदीप शर्मा ने मुख्य वक्ता के रूप में सभी विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय विश्व शान्ति के बारे में विस्तार से बताया।
प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को बताया कि जीवन का मुख्य ध्येय सत्य की खोज है और वही व्यक्ति सत्य की खोज कर सकता है जिसका मन एकाग्रचित हो और जिसके भीतर शांति हो। उन्होंने कहा कि आज के समय में मनुष्य जन्म की नियति को समझना अनिवार्य है। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने-अपने व्याख्यानों एवं कविताओं के द्वारा विषय की सार्थकता को प्रस्तुत किया। अंत में प्रोफेसर नंदिनी कंवर ने प्राचार्य एवं सभी प्राध्यापकों का तथा इस कार्यशाला में शामिल सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया ।