in

राजभाषा पखबाड़ा के तहत बचत भवन चम्बा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित

विभिन्न प्रतियोगिताओं में 117 स्कूली विद्यार्थियों ने लिया भाग

हिमवंती मीडिया/चंबा 
भाषा एवं संस्कृति विभाग चम्बा द्वारा राजभाषा पखवाड़ा के तहत 1 सितम्बर को बचत भवन चम्बा में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न विद्यालयों के 9वीं से 12वीं तक के 117 विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया। यह जानकारी जिला भाषा अधिकारी चंबा तुकेश कुमार ने दी है तुकेश कुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में 39, निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में 43, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता  में 35 विद्यार्थी ने हिस्सा लिया। भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिंगी की आंचल शर्मा ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किहार की प्राची ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लोह टिकरी के राहुल ने तीसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गागला की सुहानी ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरेही की मोनिका ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संधी की शिवानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंबा की हेमलता ने प्रथम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रंडोह  की अवंतिका कुमारी ने दूसरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किहार के आयुष राणा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर तीनों प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुस्तक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।तुकेश कुमार ने बताया कि इन तीनों जिलास्तरीय स्कूली प्रतियोगिताओं के लिए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों में से प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शिमला भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएँ गेयटी थियेटर शिमला में 12 सितंबर 2024 को प्रातः 10:00 बजे  आरम्भ होंगी। जिला भाषा अधिकारी ने बताया कि हिन्दी भाषी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश का निरंतर प्रयासरत है। राजकीय कामकाज से लेकर स्कूल व कॉलेज की युवा पीढ़ी तक हिन्दी भाषा को प्रोत्साहित करना विभाग का ध्येय रहा है। इस उद्देश्य से विभाग हर वर्ष राज्य तथा जिला स्तर पर राजभाषा पखवाड़ा मनाया जाता है। आयोजन में सहायक आचार्य हिंदी पिंकी देवी,  शिल्पा शर्मा, सन्नी कुमार, धर्मचंद, प्रशांत रमन रवि, सोनू कुमार भारती तथा संजय कुमार ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई, जब कि नेहरू युवा केंद्र चंबा के कार्यकर्ताओं ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

बेटियों ने हर क्षेत्र में किया है देश का नाम रोशन:- पठानिया

आउटसोर्स कर्मियों की विशेष बैठक का आयोजन, कई बिंदुओं पर हुई चर्चा