Homeहिमाचलराष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त ने दिलाई शपथ

हिमवंती मीडिया/नाहन
सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर नाहन चौगान में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित युवाओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए कहा कि सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हे भारत के लौहपुरुष के रूप में जाना जाता है।
उपायुक्त ने युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल के सिद्धातों का अनुसरण करते हुए अपने जिवन में आगे बढ़ने का आहवान करते हुए कहा कि जिस भावना के साथ सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को इकटठा किया था उस भावना को देशवासीयों में फैलाए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा भी उपस्थित रहीं।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments