in

राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा बेहतरीन

हिमवंती मीडिया /पांवटा साहिब 

राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पांवटा साहिब बारहवीं कक्षा का परिणाम बहुत बेहतरीन रहा है। विद्यालय की छात्रा मेघा डिमरी ने हिमाचल प्रदेश की टॉप टेन लिस्ट में चौथा स्थान लेकर कला संकाय में अपना नाम रोशन किया है। मेघा डिमरी के पास राजनीति शास्त्र इतिहास और गणित जैसे विषय थे। सभी विषयों में 90% से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा जाने का है। विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्राओं ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

छात्राआशी अत्री ने 91% अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। इसी कड़ी में दूसरा स्थान पलक और तृतीय स्थान तृप्ति चौहान ने हासिल किया है छात्राओं में मोनिका कुमारी, थापा चांदनी, भूमिका शर्मा ,लतिका ,कंचन ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कला संकाय में आरती,साक्षी, हरजीत कौर ,शिवांगी आदि ने लगभग 85% अंक लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। वाणिज्य संकाय में कशिश ,कनन आदि का प्रदर्शन अच्छा रहा है। कनन ने 85.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं।

  उद्योग मंत्री ने कफोटा, टिम्बी व शिलाई में किया लोगों की समस्याओं का निपटारा

राजकीय आदर्श कन्या विद्यालय का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार