हिमवंती मीडिया/रोनहाट
रविवार को गिरिपार क्षेत्र के रोनहाट में हाटी समिति की खुमली आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने की। बता दें कि गिरिपार क्षेत्र को जनजाति दर्जा देने का मामला अभी माननीय उच्च न्यायालय में अटका हुआ है। इसको लेकर हाटी क्षेत्र के लोगों ने आगामी रणनीति पर चर्चा की।
इस बैठक में हाटी समिति के सचिव कुंदन शास्त्री, कानूनी सलाहकार रण सिंह चौहान सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए साथ ही इसमें शिलाई हाटी यूनिट के बहुत सारे सदस्य उपस्थित रहे। इस बैठक का आयोजन रौनहाट यूनिट का गठन करने के निमित किया गया था।