in

वाॅलीबाॅल की भारतीय टीम से खेलना चाहती है ताशील

हिमवंती मीडिया/शिमला 

हाल ही में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला फागू में सपंन हुई अंडर 19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में ताशील ठाकुर का वाॅलीबाल में जिला स्तर के लिए चयन हुआ है । ताशील ठाकुंर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव की 12 वीं  कक्षा की छात्रा है और मशोबरा ब्लाॅक के बलोग पंचायत के नोंहा गांव की रहने वाली है। प्रवक्ता वीरेन्द्र चौहान ने बताया कि तशील ठाकुर बीते वर्ष भी राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में भी भाग ले चुकी है। इससे पहले ताशील अंडर 14 छात्रा वर्ग में वाॅलीबाल खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपने जौहर दिखा चुकी है। उन्होने बताया कि ताशील ठाकुर खेलों के साथ पढ़ाई में भी सदैव अव्वल रहती है।

ताशील ठाकुर ने बताया कि उनका लक्ष्य वाॅलीबाल में भारतीय टीम में शामिल होकर भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहती है जिसके लिए वह दिन रात मेहनत कर रही है। उन्होने बताया कि वह अपनी सफलता की श्रेय अपने माता पिता, भाई और स्कूल के शिक्षकों को दिया है जिन्होने प्रोत्साहित करके उन्हें इस मुकाम पर पहूंचाया है। भाई आयुष ने बताया कि ताशील बचपन से होनहार बेटी थी जिनकी वजह से उनके परिवार का नाम क्षेत्र में रोशन हुआ है।

फुटबाल में जुन्गा और बाॅस्केटबाॅल में सराहन ने झटका प्रथम स्थान

जिला पंचायत विकास समिति की बैठक आयोजित