हिमवंती मीडिया/पावंटा साहिब
शिवानी वर्मा की माता जी कमलेश खत्री का आकस्मिक निधन हो गया है। वे तथा उनके सेवानिवृत पति अपने बेटे के पास लखनऊ में रहते थे। कमलेश खत्री एक सुशिक्षित महिला होने के साथ साथ धर्म में काफी रुचि रखती थी। वे अपने पीछे अपने पति नरेंद्र नाथ खत्री, एक पुत्र ,पुत्रवधु, दो पुत्रियां, दामाद तथा नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं।
कमलेश खत्री मिलनसार और ईमानदार महिला थी। खत्री परिवार का हिमवंती परिवार से भी काफी पुराना नाता रहा है। कमलेश के अचानक चले जाने से हिमवंती परिवार काफी आहत है। उनका अंतिम संस्कार उनके पुत्र द्वारा अयोध्या जी में किया गया।