in

श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया साम्प्रदायिक सद्भावना समारोह

हिमवंती मीडिया /पांवटा साहिब 

श्री गुरु गोबिंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में साम्प्रदायिक सद्भावना समारोह मनाया गया। प्रोग्राम ऑफिसर प्रो०रीना चौहान एवम प्रो० रिंकू अग्रवाल के दिशानिर्देश में राष्ट्रीय सेवा योजना के 10 समूहों में अन्तरसमूहिक नृत्य प्रतियोगिता करवाई।

सभी समूहों ने अलग अलग राज्यो के नृत्य जैसे राजस्थान का घूमर, उत्तरांचली नाटी, हिमाचली नाटी, महाराष्ट का लावणी, गुजरात का गरबा, कश्मीरी नृत्य, पंजाब का भंगड़ा एवम हरियाणा का हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किये। इस प्रतियोगिता में ग्रुप 7 (गुजरात का गरबा ), ग्रुप पांच का राजस्थान का घूमर द्वितीय एवं ग्रुप प्रथम का भंगड़ा एवम और ग्रुप छः का लावणी नृत्य तृतीय स्थान पर रहा।

प्रो० किरण बाला, प्रो० रीना चौहान एवम प्रो० रिंकू अग्रवाल ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्राचार्या डॉ वीना राठौर ने पूरी इकाई को इस कार्यक्रम के आयोजन की बधाई देते हुए साम्प्रदायिक सद्भावना को नृत्य के माध्यम से मनाने के पहल को सराहा। प्रो० रिंकू अग्रवाल ने मुख्यातिथि, निर्णायक मंडल एवम स्वंयसेवकों का धन्यवाद प्रस्तुत किया। इस

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्या, डॉ वीना राठौर, डॉ० दीपाली भंडारी, डॉ०विनीता, डॉ०नलिन, प्रो० सुशील, डॉ० वीना तोमर, प्रो० किरण बाला समेत समस्त स्टाफ सदस्य, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वंयसेवक तथा अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

डीसी ने मंडी के दूर दराज क्षेत्र में लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

पांवटा साहिब में आशा वर्कर्स का जोरदार प्रदर्शन, लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को तुरंत किया जाए निलंबित, आशा वर्कर्स ने की मांग