in

सड़क किनारे खड़े वाहन आमजन के लिए बने समस्या, जल्द से जल्द निकाला जाए समाधान: प्रतिनिधिमंडल शिवपुर

पावंटा(ब्यूरो):– सड़क किनारे खड़े वाहन आमजन की परेशानी का कारण बन चुके हैं। साथ ही तेज रफ्तार वाले वाहन भी खतरे का कारण बन रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए शिवपुर के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम पावंटा साहिब को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उनकी मांग है कि  सड़क किनारे खड़े वाहन तथा तेज रफ्तार वाले वाहनों की वजह से होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के लिए शीघ्र अति शीघ्र कोई सकारात्मक समाधान निकाला जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात को हाईवे पर विभिन्न कारणों से वाहन खड़े कर देते हैं जिसके कारण हाईवे पर बहुत हादसे होते हैं क्योंकि तेज गति से चलने वाले वाहन हाईवे पर खड़े इन वाहनों को देख नहीं पाते और हादसे का शिकार हो जाते हैं।

इसी प्रकार का एक मामला गत महीने शिवपुर में सामने आया था, जहां पर एक ट्रक देर रात्रि घर की दीवार को रौंदता हुआ अंदर जा घुसा, जिससे लोगों को भारी नुकसान हुआ। वही एसडीएम पावंटा एल आर वर्मा ने बताया कि  जल्द ही आरटीओ सिरमौर सोना चौहान को बुलाकर अहम बैठक की जाएगी तथा समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

मंडी में कोरोना टीकाकरण का हुआ तीसरा चरण शुरू

ग्रामीण विकास व जन कल्याण कार्यों के क्रियान्वयन में पंचायतों की अहम भूमिका- उपायुक्त