in

सप्ताह मे तीन बार डायलिसिस करवाने वाले पांवटा साहिब के विकास बंसल ने मात्र पांच दिन मे कोरोना को दी मात

 

पांवटा(प्रे.वि.):- पिछले करीब अढ़ाई वर्ष से किडनी की अति गंभीर बीमारी से जूझ रहे और सप्ताह मे तीन बार डायलिसिस करवाने वाले पांवटा साहिब के विकास बंसल ने मात्र पांच दिन मे कोरोना को मात दी है। विकास बंसल कोरोना पर इस जीत का श्रेय होम्योपैथी चिकित्सा को देते है। बातचीत मे विकास बंसल ने कहा कि वह रूटीन मे पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल मे डायलिसिस करवाने जाते थे। गत माह 24 अक्तूबर को उनकी कोविड-19 की जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई और उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि वह तीन दिन तक डायलिसिस करवाने भी नही जा सके।

फिर उन्होंने होम्योपैथी चिकित्सक डाॅ रोहताश नांगिया से संपर्क किया। डाॅ नांगिया ने उन्हें दवा दी और दिन मे करीब तीन से चार बार उनसे बात करते रहे। उन्होंने विकास बंसल की बड़ी केयर की और उसी का नतीजा रहा कि मात्र पांच दिन मे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। वहीं उनकी हालत मे भी सुधार आया।

विकास बंसल ने कहा कि यदि डाॅ रोहताश नांगियाहोते तो पता नही उनके साथ क्या हो जाता। वह सरकार से आग्रह करते हैं कि ऐसी प्रतिभा को मौका मिलना चाहिए ताकि प्रदेश कोरोना के इस चंगुल से बाहर निकल सके। 

4 नवंबर को सुरेश कश्यप करेंगे सैनिक सामुदायिक भवन का शिलान्यास

राजनैतिक और विवाह कार्यक्रमों में उमड़ती भीड़ से प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले-डॉ0 कुलदीप तंवर