in

सरकारी अस्पताल बद्दी द्वारा किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

हिमवंती मीडिया/एस गौतम
 इंस्टीट्यूट फ़ॉर ग्लोबल डेवलोपमेन्ट व सरकारी अस्पताल बद्दी द्वारा हरिपुर संधोली पंचायत के गांव शीतलपुर मे निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  150 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर डॉक्टरों से परामर्श लिया । यह शिविर सुबह 10 बजे से दुपहर 1 बजे तक चला। शिविर में डॉक्टर शशि (महिला रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर अंजली गोयल (सामान्य रोग विशेषज्ञ) व डॉक्टर अभिजीत ( दन्त रोग विशेषज्ञ), सुपरवाइजर पिंकी , लैब टेक्नीशियन अजय कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुमंगल, कृष्ण चौहान, श्वेता शर्मा, रीना शर्मा, आशा वर्कर संध्या, रीना आदि मौजूद रहे।
शिविर में मरीज़ों की जांच के साथ साथ निशुल्क दवाईया, शुगर, एच बी, बी पी और वज़न की भी जांच की गई । डॉक्टर अंजली गोयल ने बताया कि शिविर में कुछ महिलाएं हाइपरटेंशन की वजह से हाई बी पी, खून की कमी और सतुलित खानपान नही मिलने की वजह से बीमारी से ग्रस्त मिली। इसलिए इन महिलाओ को  नियमित देखभाल, खानपान खयाल रखने की सलाह दी गई।इसी के साथ डॉक्टर शशि ने लोगो को चिकनाई युक्त खाने से परहेज करने का आग्रह किया। सुबह की सैर जरूर करें। खाना खाने का समय निश्चित कर सलाद, हरी सब्जियां मौसमी फल ज्यादा ले।

टैम्पो यूनियन बददी के पदाधिकारी व सदस्यो ने मोहित चावला पुलिस अधीक्षक बददी से की भेंट

पी.एन.बी.आर.सेटी द्वारा बेरोजगार युवाओं दिया जाएगा निःशुल्क प्रशिक्षण