हिमवंती मीडिया/नाहन
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। बता दे कि इस मौके पर नाहन चौगान मैदान में आगामी 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगे। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि पंचायती राज मंत्री 15 अगस्त को प्रातः 10ः40 बजे यशवंत चौक में हिमाचल निर्माता डॉ.वाई.एस.परमार की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह 10ः50 बजे शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरान्त मुख्य अतिथि 10ः55 बजे प्रातः नाहन चौगान में पहुंचेगे जहां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस पर सर्वप्रथम 11ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
इसके बाद पंचायती राज मंत्री परेड का निरीक्षण करेंगे व मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। तत्पश्चात वह जिला वासियों को अपना संदेश देंगे। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर होने वाली परेड में ग्यारह टुकड़ियां भाग लेंगी जिसमें जिला सिरमौर की पुरूष व महिला पुलिस बल, गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी की पुरुष व महिलाओं की टुकड़ी, डाॅ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज के सुरक्षा कर्मियों की टुकडी, राजकीय महाविद्यालय नाहन के एनसीसी छात्र व छात्राओं की टुकडी, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनसीसी की टुकडी, राजकीय छात्र वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला की एनएसएस व एनसीसी की टुकड़ी के अतिरिक्त चतुर्थ वाहिनी गृह रक्षा बैंड द्वारा भव्य मार्च पास्ट किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर डाॅ0 वाई.एस. परमार राजकीय नर्सिंग काॅलेज, राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, एस.वी.एन स्कूल, डी.ए.वी.स्कूल तथा डाइट नाहन द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ समारोह सम्पन्न होगा।