Homeहिमाचलहर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामपुर भारापुर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण...

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रामपुर भारापुर स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

हिमवंती मीडिया/ पावंटा साहिब

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामपुर भारापुर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बड़ी ही धूमधाम के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज्ञान चन्द्र चौधरी (प्रधान) रामपुर भारापुर पंचायत, वशिष्ट अतिथि नवीन अग्रवाल (एम. डी. आयरन बैली के रूप में शिरकत की साथ में वर्तमान एसएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह, स्वर्ण सिंह बीडीसी सदस्य, किरण बाला (पूर्व प्रधान), रिटायर्ड प्रधानाचार्य के के खन्तवाल , मुकेश (पूर्व उप प्रधान), सोहन साल (शिमला लोकसभा जनरल सैक्टरी युवा कांग्रेस के जनरल सैक्ट्ररी अशोक सैनी तथा चेत राम, रफिक अहमद, युसुफ अली, मोहन लाल, शशिवाला, मेनका देवी, शाहजहाँ, अमरीन, अलवरी, राबिया, कान्ता देवी, शकुन्तला देवी तथा बलदेव (वार्ड सदस्य) उपस्थित रहे। डॉ. स्पर्श सैनी भी अतियों के रूप में शामिल हुए।

सर्वप्रथम मुख्यतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष 1 दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् विद्यालय के प्रधानाचार्या पूनम सैनी द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमे सरस्वती वंदना, वन्देमातरम गीत, गिद्दा, घुमर नृत्य, गोविंदं नृत्य, पंजाबी भांगडा व अन्य कार्यक्रम करवाए गए। शिक्षा के क्षेत्र में हि० प्र० बोर्ड की मैरिट में स्थान बनाने वाली 22 विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया, एकैडमिक में 2019 से 2022 तक के सभी विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया गया। खेल-क्षेत्र में विजेता, विश्व एड्सदिवस तथा अन्य को के विजेताओं को भी पुरुस्कृत किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments