Homeहिमाचलहिन्दू जागरण मंच इकाई पावंटा साहिब द्वारा मृतक श्रद्धा के कत्ल के...

हिन्दू जागरण मंच इकाई पावंटा साहिब द्वारा मृतक श्रद्धा के कत्ल के खिलाफ रोष रैली

हिमवंती मीडिया /पावंटा साहिब(नीलम ठाकुर)

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट तुरंत दे फांसी की सजा

हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब की अगुवाई में समस्त हिंदू संगठनों व विशेषकर युवा, छात्रों,महिलाओं ने  रोष रैली  निकाली। यह पैदल रोष रैली डिग्री कॉलेज से शुरू हुई तथा बांगरण चौक  से होकर मुख्य बाजार से एसडीएम कार्यालय पावंटा तक पहुंची ।

यह रोष रैली नामित श्रद्धा लड़की के अमानविय तरिके से एक अपराधी आफताब के द्वारा  कत्ल किए जाने पर निकाली गई है।  हिन्दु जागरण मचं इकाई पावंटा साहिब के सदस्य मिलकर यह समाज जागरूक यात्रा निकाल रहे थे तथा इस  रैली में सभी ने जोर-जोर से नारेबाजी की।

ताकि आफताब अपराधी को सरकार व प्रशासन द्वारा सख्त से सख्त सजा यानी  फांसी दी जाये व इसका ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए ताकि भविष्य में  इस रह के  अपराधी  व्यक्ति ऐसी घिनौनी हरकत करने  को सोचने से भी डरे व कोई अन्य लडकी दुसरी श्रद्धा ना बन पाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments