in

अंतर्राष्ट्रीय शायर राशिद “आरफी” की पुण्यतिथि मनाई गई।

हिमवंती मीडिया/ पावंटा साहिब

उत्तराखंड निवासी व अंतरराष्ट्रीय स्तर के शायर राशिद आरफी की आज पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर उनके शुभचिंतक वह हिमवंती परिवार ने अपने श्रद्धा सुमन व्यक्त किए है। गौरतलब है कि राशिद आरफी का पावंटा साहिब हिमाचल से काफी गहरा लगाव था। उनका निवास स्थान पावंटा साहब के नजदीक हरबर्टपुर उत्तराखंड में था, इसीलिए शायद वह पावंटा साहब के लोगों के दिलों में भी रसे बसे थे।

उनकी याद में हिमवंती परिसर में एक बैठक हुई जिसमें काफी संख्या में उनके समर्थक व प्रशंसकों तथा हिमवंती परिवार के सभी सदस्यों ने भाग्य लिया इस शोक सभा में उनके शिष्य मार्टिन भी विशेष तौर पर शामिल हुए।  उन्होंने आरफी साहब के साथ बिताए लम्हों को याद किया।
राशिद आरफी बहुत ही उच्च कोटि के शायर थे। तथा पूरे देश में उनकी शायरी के चर्चे थे, उन्होंने अनेक पुस्तकें भी लिखी और जीवन पर यंत्र शायरी को ही अपना मकसद बनाया।

28 सितम्बर से 9 अक्तूबर तक मंडी के पड्डल मैदान में होगी अग्निवीरों की भर्ती,

1975 में आपातकाल का दर्द अचानक फिर छलक आया