in

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिलाई इकाई द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन

हिमवंती मीडिया/शिलाई (नीलम ठाकुर) 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में काम करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शैक्षिक परिवार की कल्पना व रचनात्मक दृष्टिकोण लेकर छात्रों के अनेक विषयों पर अपना मत व्यक्त करने वाला छात्र संगठन है। वर्ष 1949 में स्थापना पश्चात से ही छात्रों की शिक्षा क्षेत्र की मांगों को प्रशासन व नीति निर्धारकों तक पहुंचाने व उन पर संघर्ष खड़ा करने का कार्य करती है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिलाई इकाई द्वारा महाविद्यालय एवं प्रदेश व्यापी मांगों को लेकर महाविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया। जिसने मुख्य मांगे इस तरह है। यू.जी. / पी.जी. के परीक्षा परिणामों में आ रही अनियमितताओं को दूर किया जाए।, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार छात्र संघ चुनाव बहाल किए जाए।, महाविद्यालयों में शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों के रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाए। इसके साथ ही सभी राजकीय शिक्षण संस्थानों में बॉयस् कॉमन रूम सुविधा प्रदान की जाए, और महाविद्यालय में छात्रों को छात्रा वास की सुविधा दी जाये तथा नसीसी यूनिट की सुविधा दी जाये।

इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिलाई इकाई ने धरना प्रदर्शन किया।  शिलाई इकाई उपाध्यक्ष फिरोजना ने कहा अगर इन सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो विद्यार्थी परिषद आने वाले समय में उग्र आंदोलन करेगी। जारीकर्ता अभिषेक  ,हितेश , रमन , साक्षी, प्रिया  रितिक  ,निखिल , कंचन  आदि इस  प्रदर्शन में उपस्थित रहे।

रैडक्रास ने आपदा प्रभावित परिवारों को वितरित की राहत सामग्री

वालीबॉल में युवक मंडल हवाई ने प्राप्त किया प्रथम स्थान