in

अवैध खनन को लेकर मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने एसडीम पांवटा साहिब को सौंपा ज्ञापन

हिमंवती मीडिया/ पांवटा साहिब

मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने गिरी पार क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन को लेकर यमुना होटल में प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के पश्चात उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन भी सौंपा। इस प्रेस वार्ता में उनके साथ काफी संख्या में ग्राम सालवाला के लोग भी मौजूद रहे।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध खनन की वजह से ग्राम वासियों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अवैध खनन की वजह से गिरी नदी का पानी दिन-व -दिन दूषित होता जा रहा है। यही पानी ग्रामवासी पीने व दिनचर्या के अन्य कार्य के लिए उपयोग में लाते हैं। पानी के दूषित होने से ग्राम वासियों के साथ-साथ अन्य जीव-जंतुओं पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है।

चौहान कहा ने कहा कि वह पिछले काफी समय से अवैध खनन के मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस बारे में कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं ला रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि पांवटा प्रशासन इस विषय में कार्यवाही अमल में नहीं लाता है तो वह डीसी सिरमौर के समक्ष इस मुद्दे को रखेंगे और जरूरत पड़ने पर वह मुख्यमंत्री और हाई कोर्ट तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे।

आकांक्षी ज़िलों के समावेशित विकास में चम्बा देश में रहा दूसरे स्थान पर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बना फर्जीवाड़े का अड्डा : अमित ठाकुर