in

आईटीआई बेडौन में आपदा प्रबंधन के प्रति प्रशिक्षणार्थियों को किया जागरूक

हिमवंती मीडिया/श्री रेणुका जी 

नव दुर्गा आईटीआई बेडौन में प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर गृह रक्षा विभाग के कंपनी कमांडर सुरेश ठाकुर अपनी पूरी टीम के साथ संस्थान में मौजूद रहे। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को आपदा प्रबंधन के तरीके बताएं। कंपनी कमांडर ने कहा कि आपदा मुख्यतः दो प्रकार की होती है एक प्राकृतिक व दूसरी मानव निर्मित उन्होंने बताया कि आज के दौर में आतंकवाद व साइबर क्राइम भी आपदा का रूप ले रहा है। भूकंप कैसे आता हैं व भूकंप के बाद घायलों को कैसे बचाया जाए तथा आग लगने के कारण तथा आग को फैलने से कैसे रोका जाए, व पीड़ितों को कैसे मदद की जाए, घायल तक कैसे पहुंचा जाए व उस स्थान से कैसे पीड़ित को सुरक्षित निकाला जाए।

इस बारे में विस्तार पूर्वक कंपनी कमांडर ने आईआईटी के प्रशिक्षणार्थियों को जानकारी दी। इसके बाद सभी ग्रह रक्षा विभाग के कर्मचारियों ने प्रशिक्षणार्थियों के समक्ष डेमो देकर भी समझाने की कोशिश की, कि घायल व्यक्ति को प्रभावित स्थान से कैसे निकलते है, व कैसे उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है कार्यक्रम के अंत में नव दुर्गा आईआईटी बडौन श्री रेणुका जी के प्रबंधक निदेशक ने कंपनी कमांडर सुरेश ठाकुर व उनकी पूरी टीम के सदस्यों का धन्यवाद किया। प्रशिक्षणार्थि उक्त जानकारी लेकर काफी उत्साहित दिखे। इस अवसर पर आईआईटी के प्रबंधक निदेशक इंद्र प्रकाश गोयल, प्रधानाचार्य कुलभूषण वर्मा, इंस्ट्रक्टर विनीत ठाकुर, वीरेंद्र भंडारी, संजय चौहान व सभी गृह रक्षा विभाग के कर्मचारी तथा सभी प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

2 से 4 फरवरी तक उद्योग मंत्री रहेंगे सिरमौर प्रवास पर

बैजनाथ का चहुमुखी विकास ही प्राथमिकता : किशोरी लाल