in

आखिरी व्यक्ति तक योजनाएं न पहुंचे तब तक लक्ष्य अधूरा : योगेश त्रिपाठी

बीबीएन/कविता गौतम
ममता हेल्थ इंस्टीट्यूट फॉर मदर एन्ड चाइल्ड संस्था द्वारा ग्रीनलैम इंडस्ट्री के सहयोग से पंचायत भवन पंजेहरा में फ्रंटलाइन स्वाथ्य कार्यकर्ता उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में हेल्थ एजुकेटर चमनलाल, रमापति एवं जयकला सुपरवाइजर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया ।

योगेश त्रिपाठी परियोजना प्रबन्धक ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए परियोजना के लक्ष्य एवं उद्देश्य को बताते हुए कहा कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा नही पहुंचती तब तक हम अपने लक्ष्य को हासिल नही कर सकते । चमनलाल ने जननी शिशु सुरक्षा एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया की वरिष्ट प्रबन्धक विकास कुमार ने स्वक्षता पर जोर देते हुए कहा कि स्वक्षता हमारे स्वास्थ्य को बहुत प्रभावित करता है ।

कार्यक्रम में म्यूजिक चेयर खेल का आयोजन किया गया । विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में ग्रीनलैम इंडस्ट्री के एच. आर मैनेजर रामधन , पूनम, रमा, निशारानी, जोघों एवं बरुणा वृत की आशावर्कर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग  लिया।

डेढ साल से जनमंच का वायदा नहीं हुआ पूरा – खील की सेर के लोग पानी न मिलने से परेशान

राष्ट्रपति का अभिभाषण आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की पुष्टि- किशन कपूर