in

आग्नेय शस्त्र धारकों को अधिकतम दो शस्त्र रखने की अनुमतिः-डीसी

नाहन(लो.स.वि.):-जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ. आर.के. परूथी ने आदेश जारी करते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 13-12-2019 के अनुसार सभी आत्मरक्षाफसलों की सुरक्षा हेतु जारी आग्नेय शस्त्र धारकों को अधिकतम दो शस्त्र रखने के लिए ही अधिकृत किया गया है।

सभी आग्नेय शस्त्र धारक, जिनके लाईसैंस में तीन शस्त्र दर्ज हैं, वे सभी अपना तीसरा शस्त्र दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 से पहले नजदीकी पुलिस थानाअधिकृत शस्त्र विक्रेता के पास जमा करवाऐं तथा सेना में कार्यरत शस्त्र धारक अपने शस्त्रागार यूनिट में जमा करवाएं।

उन्होने बताया कि 90 दिन की अवधि में यह शस्त्र सम्बन्धित लाईसेंस प्राधिकारी द्वारा खारिज किया जाएगा। इन निर्देशों की अवमानना करने पर लाईसेंस धारक के विरूद्ध लाईसैंस अधिनियम, 1959 के अनुरूप कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने मल्टीस्पेश्येलिटी अस्पताल चमियाना का कार्य जून 2021 तक पूर्ण करने के दिए निर्देश

यू ब्लॉक में 3 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला, निर्माण कार्य के लिए 70 लाख की पहली किस्त जारी: उपायुक्त