in

आरटीआई कानून का देखो कमाल

हिमवंती मीडिया/बिलासपुर

भ्रष्टाचार के मामलों में जब से आरटीआई एक्ट प्रभाव में आया है तब से भ्रष्टाचार के मामलो मे काफी अंकुश लग गया है। अभी हाल ही में एक मामला ऐसा आया जो अदालतों में भी बरसों बरस नहीं निपट पा रहा था और आरटीआई कार्यकर्ता की सूझबूझ से चंद दिनों में हल हो गया।

आपको बता दे कि बिलासपुर में नेशनल हाईवे पर सड़क के बीचो- बीच डिवाइडर लगा दिया गया था और उसके कारण  लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। कुछ जागरूक लोगों ने इस बारे मे एक ओर जहां अदालत में मुकदमा करने की सोची वहीं कुछ कार्यकर्ताओं ने आरटीआई का सहारा लेने में दिलचस्पी दिखाई और संबंधित विभाग के अधिकारियों से जन सूचना के माध्यम से जो सड़क पर डिवाइडर लगाए गए थे, उनके मापदंडों के बारे में पूछताछ की।

शुरू में तो अधिकारी सूचना देने में टालमटोल करते रहे, लेकिन जब अधिकारियों को अपील की गई तो उन्होंने तत्काल अपनी गलती मानी और वह डिवाइडर जो गलत तरीके से लगाए गए थे, उनको हटवा दिया। इसका सारा श्रेय आरटीआई कार्यकर्ताओं को जाता है। यह जानकारी आरटीआई वेलफेयर एसोसिएशन के डायरेक्टर एफ.सी. गुलेरिया ने दी।

गरीब कल्याण सम्मेलन की लाइव कवरेज का होगा प्रसारण

तीसा में 1 जून से 4 जून तक आयोजित होगा बहु विशेषज्ञ शल्य चिकित्सा शिविर