in

उत्तराखंड की नदियों में भारी बारिश होने से बढ़ा जलस्तर, उत्तराखंड सरकार ने सभी विभागों को अर्लट रहने के दिए निर्देश

हिमवंती ब्यूरो/उत्तराखंड 

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश होने की वजह से उत्तराखंड की नदियों में जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिसको देखते हुए उत्तराखंड में अर्लट घोषित कर दिया है। उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, चमोली समेत ऋषिकेश जैसे इलाकों में भी नदियां उफान पर बह रही हैं।

बारिश को लेकर मौसम विभाग ने उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल तथा कुमाऊं के पर्वतीय जिलों में भारी बारिश के साथ नदियों के उफान तथा कई क्षेत्रों में भूस्खलन की घटनाओं की वीडियो वायरल हो रही है। पिथौरागढ़ से लेकर हरिद्वार तक अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण तटीय क्षेत्रों से लोगों को हटाया जा रहा है। वहीं चमोली, श्रीनगर में अलकनंदा और मंदाकिनी नदियों का जलस्तर बढ़ गया और रुद्रप्रयाग में यह खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं गंगा नदी का जलस्तर ऋषिकेश में खतरे के निशान से ऊपर पहुंचने पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।पिथौरागढ़ जनपद में काली नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है। जिसको देखते हुए नदी किनारे बसे गांवों को खाली करवाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार नदी 889.60 मीटर पर बह रही है, जबकि उसका खतरे का निशान 890 मीटर पर है। धारचूला से झूलाघाट के बीच अलर्ट जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड सरकार ने सभी विभागों को अर्लट रहने के निर्देश दिए हैं।

मैं यरूशलम हूँ

ऑल हिमाचल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ने पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू को प्रशंसनीय पत्र, शॉल एवं गुलदस्ता देकर किया सम्मानित